महराजगंज : बच्चों की कम उपस्थिति कटेगा शिक्षकों का वेतन - जिला बैसिक शिक्षा अधिकारी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम ने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया है कि अधिकांश विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति मात्र तीस से चालीस फीसद के आस पास आ रही है। अगर अब स्कूलों में छात्र छात्रओं की स्थिति 70-75 प्रतिशत अवश्य रहे, अन्यथा संबंधित शिक्षक का वेतन बाधित कर दिया जायेगा एवं संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन बाधित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि नामांकित बच्चों के सापेक्ष शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके लिए बच्चों के घरों पर जाएं, उन्हें विद्यालय लाएं। क्योंकि बेसिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान का एक मात्र यही उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा बीच में पढ़ाई न छोड़े और अशिक्षित न रह जाए।