कन्नौज : सौ रुपये चुराने पर शिक्षिका ने छात्रा के मुंह पर पोती कालिख, मौके पर पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी छात्रा के पिता ने घटना से इन्कार करते हुए लिखित में दे दिया।
कन्नौज, जागरण संवाददाता : स्कूल में बैग से 100 रुपये चुराने पर शिक्षिका ने कक्षा पांच की छात्रा को पीटने के बाद उसका मुंह काला कर दिया। घटना के दूसरे दिन परिजनों ने स्कूल पहुंचकर आपत्ति जताई तो गांव के और लोग भी वहां पहुंच गए। बाद में गांव के कुछ लोगों ने बीच में पड़कर मामले में समझौता करवा दिया। मौके पर पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी छात्रा के पिता ने घटना से इन्कार करते हुए लिखित में दे दिया।
शुक्रवार को सदर विकास खंड के मड़हरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा ने अपने स्कूल की शिक्षिका के बैग से 100 रुपये चुरा लिए। शिक्षिका ने जब क्लास की छात्राओं की तलाशी ली तो एक छात्रा के पास वह रुपये बरामद हो गए। इस पर शिक्षिका ने छात्रा को जमकर पीटने के बाद उसका मुंह काला कर क्लास में खड़ा कर दिया। स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचने पर छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इस पर शनिवार को उसका पिता कई लोगों के साथ विद्यालय पहुंचा। शिक्षिका से घटना के संबंध में आपत्ति जताई। उसके बाद गांव के कई लोग जमा हो गए। इस पर शिक्षिका और छात्रा के पिता के बीच समझौता करवा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप ¨सह भी गांव पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान छात्रा के पिता ने उन्हें लिखित में पत्र देते हुए कहा कि उसकी पुत्री के साथ किसी तरह की कोई अमानवीय घटना नहीं हुई है। इस मामले में बीएसए ने कहा कि वह जांच करने गए थे, पूछताछ करने में छात्रा के मुंह में कालिख पोतने की बात किसी ने स्वीकार नहीं की है। फिर भी सोमवार को गोपनीय जांच कराई जाएगी।