निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच शिक्षक
- कार्रवाई से हड़कंप :::: - बीईओ ने तलब किया स्पष्टीकरण - एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति
- कार्रवाई से हड़कंप ::::
- बीईओ ने तलब किया स्पष्टीकरण
- एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति
बूढ़नपुर (आजमगढ़): शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार ¨सह ने निरीक्षण किया। इस दौरान पांच शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले जिनसे स्पष्टीकरण तलब करते हुए एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी ने सुबह आठ बजे प्राथमिक विद्यालय प्रथम का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षिका पूनम गुप्ता, रीना राय, वंदना कुमारी और सीमा अनुपस्थित मिलीं। सुबह 10 बजे प्राथमिक विद्यालय अतरैठ प्रथम के निरीक्षण में शिक्षिका वंदना अनुपस्थित पाई गईं। उच्च प्राथमिक विद्यालय अतरैठ का निरीक्षण किया गया जहां सहायक अध्यापक मु. शाहिद व अनुदेशक संगीता यादव अवकाश पर पाए गए। उन्होंने शिक्षण की गुणवत्ता को भी परखा और सुधार के निर्देश दिए। इसी के साथ तीनों विद्यालयों के मिड- डे- मील की भी जांच की गई जो संतोषजनक नहीं रही। आकस्मिक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति रही।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...