सुलतानपुर : नियमितीकरण समेत छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में अब अंशकालिक अनुदेशकों ने भी आवाज बुलंद की आवाज
सुलतानपुर : नियमितीकरण समेत छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में अब अंशकालिक अनुदेशकों ने भी आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को अनुदेशकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले तिकोनिया पार्क में अनुदेशकों का जमावड़ा हुआ। जिलाध्यक्ष आशुतोष यादव के नेतृत्व में अनुदेशकों ने प्रदर्शन किया। यादव ने कहाकि उच्च प्राथमिक स्कूलों में 2013 में अंशकालिक अनुदेशकों की नियुक्ति हुई। तब से अनुदेशकों ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमें नियमित करने अथवा 25000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने, छात्र संख्या 100 की बाध्यता से मुक्त किए जाने, स्वत: नवीनीकरण की सुविधा प्रदान किए जाने, महिला अनुदेशकों को प्रसूति अवकाश की सुविधा प्रदान किए जाने तथा अनुदेशकों को स्थानांतरण की सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की गई है। प्रदर्शन में माधुरी यादव, कंचन शर्मा, अंजू, प्रीति, संध्या ¨सह, आरती वर्मा, शुभलक्ष्मी, शिवांगी, करमइता, देवी प्रसाद, आशुतोष ¨सह, सुनील कुमार मिश्र, आदित्य नारायन, सुरेश यादव, अर¨वद यादव, अभिषेक ¨सह आदि मौजूद रहे।