जौनपुर : बीएसए कार्यालय में शिक्षकों के समायोजन व पदोन्नति को लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया
जौनपुर । बीएसए कार्यालय में शिक्षकों के समायोजन व पदोन्नति को लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर धरने पर बैठे शिक्षक बीएसए मुर्दाबाद भ्रष्टाचार बंद करो का नारा लगाने लगे।
नारेबाजी का तेवर तीखा हुआ तो बीएसए कार्यालय से निकल कर जाने लगे। थोड़ी दूर पर ही वह पहुंचे ही थे कि शिक्षकों का हुजूम उनकी ओर टूट पड़ा। उनका हाथ पकड़ कर धरनास्थल पर खींच लाए। शिक्षक उनसे अपने बारे में अस्थाई फैसला सुनना चाह रहे थे। यही जानना चाह रहे थे कि कितने पदों पर समायोजन होना है। पदोन्नति के लिए कितने पद ब्लाकों में हैं। लेकिन बीएसए कुछ बताने को तैयार नहीं थे।
आखिरकार धरना स्थल पर बीएसए को घेर कर खूब खरी खोटी सुनाई। उनके सामने ही भ्रष्टाचार का नारा लगाया। करीब सवा घंटे तक यह उथल पुथल चला। बाद में बीएसए शिक्षकों से वार्ता के लिए राजी हुए तो उन्होंने पांच शिक्षकों को अंदर बुलाया। लेकिन सैकड़ों की संख्या में शिक्षक चैनल का मुख्य दरवाजा धकेल के अंदर घुस गए। दफ्तर में अराजकता का माहौल होने पर जो कर्मचारी काम कर रहे थे वह भी बाहर भाग खड़े हुए।