बिना मान्यता के संचालित हैं शिक्षा की दुकानें
विकास खंड ताखा में कई विद्यालयों को बिना मान्यता के चलाया जा रहा है। कुछ विद्यालय तो ऐसे हैं जिनमें मान्यता तो सिर्फ कक्षा पांच तक की है, लेकिन कक्षा आठ तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इससे छात्रों के भविष्य पर भी सवालिया निशान लग गया है। इन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कारण प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छात्र संख्या दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। शासन ने ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन इन पर कोई असर नहीं हो रहा है।
विकास खंड ताखा की ग्राम पंचायत ताखा क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम यादव ने जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व उप जिलाधिकारी ताखा को भेजे पत्र में शिकायत की है कि उनकी ग्राम पंचायत ताखा में दो गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय धड़ल्ले से अपनी दुकान चला कर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। एक विद्यालय तो ऐसा है जहां कक्षा एक तक की मान्यता नहीं है और इंटर कॉलेज संचालित है। उन्होंने दोनों विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
एनपीआरसी ताखा वीरेंद्र ¨सह ने बताया उनके क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के चलने की सूचना मिली है, जिसकी जानकारी उन्होंने उच्च अधिकारियों को दे दी है।