लखनऊ : शहर के बीटीसी और टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में हंगामा किया
लखनऊ : शहर के बीटीसी और टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में हंगामा किया। इसके बाद उच्च गुणांक के बावजूद कम सीटों के कारण नियुक्ति न मिल पाने की समस्या के संबंध में अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति की समस्या का समाधान किए जाने की मांग की। अभ्यर्थियों मोहम्मद इस्लाम, ज्योति, सुजीत और अवंतिका ने कहाकि साल 2015 का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है, लेकिन पहले के ही अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि साल 2004 से 2013 तक के कुल तीन हजार अभ्यर्थी हैं, जिन्हें नौकरी की दरकार है, लेकिन राजधानी में सीटें कम होने के कारण भटकना पड़ रहा है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि शासन स्तर पर बात करके समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।
📌 लखनऊ : शहर के बीटीसी और टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में हंगामा किया
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/blog-post_934.html
📌 लखनऊ : शहर के बीटीसी और टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में हंगामा किया
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/blog-post_934.html