अंबेडकरनगर : शिक्षा सत्र का आधा समय बीतने को है न किताब न पढा़ई न लिखाई और छमाही परीक्षा की तिथि घोषित
अंबेडकरनगर : शिक्षा सत्र का आधा समय बीतने को है और छमाही परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है, लेकिन शासन से प्राप्त होने वाली पाठ्य पुस्तकें बीआरसी कार्यालय तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में बिना पुस्तक पढ़ाई के साथ छात्र छमाही परीक्षा देंगे। यह छात्रों तथा बेसिक शिक्षा के साथ मजाक है। भीटी शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा इंटर कॉलेज समेत 168 विद्यालय है। इसमें बेसिक स्तर के 21 हजार छात्र पंजीकृत है। वर्तमान शिक्षा सत्र गत अप्रैल माह से शुरू हो चुका है। सत्र आरंभ हुए करीब छह माह बीतने को है, लेकिन छात्रों को किताबें, ड्रेस अभी तक नहीं उपलब्ध करायी जा सकी है। ऐसे में विद्यालयों में पढ़ाई का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। कई शिक्षकों ने बताया कि किसी तरह एक-एक पुस्तक की व्यवस्था कर पढ़ाई ड्यूटी की औपचारिकता पूरी की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो शासन स्तर पर किताबों के प्रकाशन को लेकर विवाद के कारण विलंब हुआ है। जिला मुख्यालय पर दो किस्तों में मांग के सापेक्ष अभी तक 28 फीसद पुस्तकें की उपलब्ध हो सकी है। ऐसे में अधिकारी भी वितरण को लेकर असमंजस में है। खंड शिक्षा अधिकारी केपी ¨सह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 28 फीसद पुस्तकें पहुंची है। शीघ्र ही अपने हिस्से की पुस्तकें मंगाकर वितरित करा दी जाएगी। शेष पुस्तकें प्राप्त होने की दशा में समस्या दूर कर दी जाएगी।