पीलीभीत : कार्रवाई न होने पर स्कूल बंद करने का भी अल्टीमेटम दिया, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की
जासं, पीलीभीत : पूरनपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय की हेडमास्टर के साथ अभद्रता की घटना को लेकर शिक्षक लामबंद हो गए हैं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है। साथ ही कार्रवाई न होने पर स्कूल बंद करने का भी अल्टीमेटम दिया है।
तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुआबोझ में बबिता रानी हेडमास्टर पद पर तैनात हैं। दो दिन पूर्व मिड डे मील चे¨कग को लेकर उनका गांव के कुछ युवकों से विवाद हुआ था। नोकझोंक में हेडमास्टर के कपड़े फट गए थे। इस घटना की प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कड़े शब्दों में ¨नदा की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री उमेश गंगवार का कहना है कि हेडमास्टर के साथ दुव्यर्वहार करने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाए। ऐसा न करने की दिशा में जिलेभर के स्कूलों को बंद कराने का निर्णय लिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग की होगी।