चार माह से कनवर्जन कास्ट न मिलने से शिक्षकों में आक्रोश
औरैया, जागरण संवाददाता : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की गुरुवार को संघ कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में चार माह से एमडीएम की कनवर्जन कास्ट व दो माह से रसोइयों के मानदेय न मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। अधिकारियों से मानदेय व कनवर्जन कास्ट शीघ्र भेजने की मांग की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीओम चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक चार माह से अपनी जेब से फल, दूध का वितरण कर रहे हैं। वहीं एमडीएम का संचालन भी नियमानुसार किया जा रहा है। यह धनराशि खर्च किए हुए चार माह बीत चुके हैं अब और अधिक वित्तीय भार शिक्षकों द्वारा नहीं उठाया जा सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि अतिशीघ्र एमडीएम कनवर्जन कास्ट की बकाया धनराशि विद्यालयों के खातों में भेजें। जिससे व्यवस्था में कोई व्यवधान न होने पाए। जिला मंत्री मुकेश त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को दो माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे रसोइया आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। शीघ्र ही रसोइयों का बकाया मानदेय प्रदान किया जाए। जिससे मिड डे मील में लगी रसोइया अपना काम पूरे मनोयोग से कर सकें। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर में मानदेय व कनवर्जन कास्ट खाते में भेजे जाने की मांग की है। अनुज कुमार, नित्यानंद, अनिल पांडेय, चित्रागत ¨सह, रजनीश अवस्थी, महेन्द्र कुमार, विपिन पाठक आदि शिक्षक मौजूद रहे।