सिद्धार्थनगर : अब मनेगा दादा-दादी एवं नाना-नानी दिवस, विभाग अब स्कूलों में 1 अक्टूबर को दादा-दादी एवं नाना-नानी दिवस का करेगा आयोजन
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : माडर्न दौर में बुजुर्गो के प्रति बच्चों का रूझान कम होता जा रहा है। जो हर किसी लिए चिंता का विषय है। पुरानी परंपरा बरकरार रखने व बुजुर्गो के प्यार, मोहब्बत व संवेदनशीलता बरकरार रखने हेतु शिक्षा विभाग अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है। विभाग अब स्कूलों में 1 अक्टूबर को दादा-दादी एवं नाना-नानी दिवस का आयोजन करेगा, जिसमें बच्चों को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से परिचित कराए जाने तथा उन्हें अपने दादा-दादी, नाना-नानी अथवा अभिभावक एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाया जाएगा। ये आयोजन हर वर्ष उक्त निर्धारित तिथि पर आयोजित होगा।
वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न सुरक्षा उपायों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से शांति पूर्वक, सुरक्षित एवं सम्मान जनक ढंग से जीवन-यापन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उ.प्र. राज्य वरिष्ठ नागरिक नीति . प्रख्यापित की गई है, जिसमें बच्चों को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से परिचित कराए जाने तथा उन्हें अपने दादा-दादी, नाना-नानी, अभिभावक व समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाए जाने की आवश्यकता है। बच्चों को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान करने संबंधी मूल्य परक शिक्षा दिया जाना वर्तमान परिवेश में अत्यन्त प्रासंगिक हो गया है।