लखनऊ : एक करोड़ बच्चों को 114 करोड़ रुपए के बर्तन का तोहफा, थाली व गिलास वितरण योजना कार्यक्रम की शुरुआत में बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार ने बताया कि बच्चों को दिए जाने वाले ये बर्तन स्कूल में ही रखे जाएंगे
लखनऊ । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने धनतेरस के दिन प्रदेश के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले करीब एक करोड़ बच्चों को तोहफा दिया। उन्होंने राजधानी के मोहनलालगंज ब्लॉक स्थित अपर प्राइमरी स्कूल धनुवासांड़ से शुक्रवार को मध्यान भोजन योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को ‘थाली व गिलास वितरण योजना का उद्घाटन किया। जिसके तहत, नवम्बर माह में प्रदेश भर के करीब एक करोड़ बच्चों को 114 करोड़ रुपए के खर्च से एक थाली और एक गिलास उपलब्ध कराया जाएगा।
इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन, राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल, राजेन्द्र चौधरी, मंत्री शिवाकांत ओझा, मंत्री राम गोविंद चौधरी, मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल, विधायक इंदल रावत और चंद्रा रावत के साथ बेसिक शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
मंच से किया योजना में बदलाव
‘थाली व गिलास वितरण योजना कार्यक्रम की शुरुआत में बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार ने बताया कि बच्चों को दिए जाने वाले ये बर्तन स्कूल में ही रखे जाएंगे। ताकि, वे स्कूल में मिलने वाले मध्यान भोजन के लिए इनका इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के मंच से ही इसमें संशोधन कर दिया। उन्होंने घोषणा कि बच्चे इन बर्तनों को अपने घर भी ले जा सकेंगे।
(बॉक्स)
प्राइमरी शिक्षा और समान सिलेबस घोषणा पत्र में
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गांवों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अहम कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सरकारी शिक्षा के लिए काफी बदलाव किए गए। आने वाले चुनावों में बेहतर प्राइमरी शिक्षा और बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य को घोषणा पत्र में जगह मिलेगी। इसी तरह, सरकारी स्कूलों में कई खर्चों के बावजूद बच्चे निजी के मुकाबले पिछे हैं। इनके स्तर को सुधारने के लिए निजी में पढ़ाए जाने वाले किताबों को सरकारी स्कूलों में लाकर उनका स्तर सुधारने की कवायद की जाएगी। मौजूदा सपा सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि अभी तक 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। दोबारा मौका मिला तो शत प्रतिशत को इसका लाभ मिलेगा।
(बॉक्स)
बदलेगा पुलिस वालों के बात करने का तरीका, फोन कॉल पर सेवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 108 और 102 सेवा के माध्यम से सपा सरकार ने फोन कॉल पर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई है। इसी तरह ‘उत्तर प्रदेश 100 के अंतर्गत फोन पर पुलिस सेवा भी मिलेगी। नवम्बर में व्यवस्था करने जा रहे हैं। अगर कोई घटना होती है तो इस नम्बर पर कॉल करने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई करेगी। एफआईआर के लिए भी भटकना नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं, 100 नवम्बर मिलाने पर जो भी फोन उठाएगा उसकी भाषा खराब नहीं होगी और जो भी मदद करनी होगी उसकी तुरंत व्यवस्था की जाएगी।
(बॉक्स)
बर्तन घर ले जाने की घोषणा, खिल उठे बच्चों के चेहरे
अखिलेश यादव ने मंच पर आकर कहा कि बर्तन स्कूल में रखने से इनके मिलने की खुशी आधी है। इसलिए, अब इस बच्चे घर ले जा सकेंगे। ये सुनते ही कार्यक्रम स्थल पर बैठे स्कूल के बच्चों के चेहरे खिल उठे। मुख्यमंत्री के हाथ से बर्तन पाने वाले छठवीं कक्षा के छात्र आकाश कहते हैं कि वो अब घर में भी इन्ही बर्तनों का इस्तेमाल करेंगे। वहीं, सात साल की नंदनी कहती हैं कि वो रोज इन बर्तनों को स्कूल लेकर आएगी। स्कूल में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं। इनमें से दस (साहिल, नंदनी, कीर्ति, काजल, अजय, आकाश, गीता, नंदनी, संजना और शिवानी) के साथ योजना की शुरुआत की गई।