दो सेक्टर मजिस्ट्रेट व 12 बीएलओ अनुपस्थित
गाजीपुर: मतदाता पुनरीक्षण कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है। एडीएम आनंद कुमार ने रविवार को सदर व
गाजीपुर: मतदाता पुनरीक्षण कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है। एडीएम आनंद कुमार ने रविवार को सदर व जमानियां क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान 12 बीएलओ व दो सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित मिले। सेक्टर मजिस्ट्रेटों का एक दिन का वेतन काटने व बीएलओ पर अनुशासात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति जिलाधिकारी से की गई है।
अनुपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट में जिला मलेरिया अधिकारी व जल निगम के अधिशासी अभियंता हैं। वहीं बीएलओ में जमानियां क्षेत्र की आंगनबाड़ी यास्मीन, दुर्गा देवी व राजकुमारी, शिक्षक रोजादीन परवाज, हैदर खां, गुलाब राम व शिक्षामित्र रजिया हैं। सदर क्षेत्र की आंगनबाड़ी हेमवती देवी, शिक्षा प्रेरक ¨रकू देवी व विशेश्वरगंज स्थित स्कूल में तैनात प्रतिमा श्रीवास्तव। मुहम्मदाबाद क्षेत्र की आंगनबाड़ी रीता तिवारी व जहूराबाद की विमला देवी भी कार्रवाई की जद में हैं। एडीएम ने बताया कि बीएलओ के खिलाफ निलंबन की भी कार्रवाई हो सकती है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...