सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके 137 शिक्षकों को मिली पदोन्नति की सौगात
सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके 137 शिक्षकों को विभाग ने पदोन्नति की सौगात देकर अरसे से अध्यापक विहीन चल रहे विद्यालयों में शिक्षक की तैनाती का प्रयास किया है।
गुरुवार को बीएसए अर¨वद कुमार पाठक ने इन शिक्षकों का पदोन्नति आदेश जारी करते हुए बताया कि शासनादेश के अनुसार विकलांग और महिला शिक्षकों से प्राप्त विकल्प पत्र पर वरिष्ठता क्रम में उपलब्ध विद्यालयों में से विद्यालय आवंटित किया गया। पुरूष शिक्षकों को रोस्टर प्रणाली के तहत विद्यालय आवंटित किया गया है। बताया कि उनका प्रयास रहा है कि सभी अध्यापक विहीन विद्यालयों में अध्यापक की स्थाई उपलब्धता सुनिश्चित हो जाए।
उन्होंने पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को बधाई देते हुए अपेक्षा किया कि वह सभी अपने विद्यालय पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण कर लें। बताते चलें कि जनपद में 125 परिषदीय विद्यालय अध्यापकविहीन थे जहां विभाग ने बच्चों की शिक्षा के लिए काम चलाऊ व्यवस्था किया है। इस कदम से निश्चय ही इन विद्यालयों में भी रौनक आएगी और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।