फतेहपुर : जनपद के अन्दर स्थानांतरण के आवेदनों की फीडिंग शुरू, तैनाती बदलने के लिए 1398 ने किया आवेदन, जनपद के अंदर बेसिक शिक्षा में होंगे तबादले डीएम को बनाया गया कमेटी का अध्यक्ष
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : विभाग के निर्देश पर मिली तैनाती को बदले जाने के शासनादेश आते ही स्थानांतरण चाहने वालों की बल्ले बल्ले हो गई है। आए आदेश के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक-शिक्षिकाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे। निर्धारित अवधि में आवेदन करने वालों को स्थानांतरण का लाभ डीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सेवाएं दे रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवेदन के आधार पर स्थानांतरण का लाभ दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 23 सितंबर को आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। इसके बाद विभाग ने ब्लाकवार आवेदन करने वाली की सूची मांगी। जिस पर खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट भी लगाने के निर्देश दिए। लेटलतीफी का शिकार हुई प्रक्रिया अब पूरी हो पाई है। बीएसए कार्यालय में 13 ब्लाकों और मुख्यालय और बिंदकी नगर क्षेत्र को मिलाकर विभाग के पास 1398 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जनपद में 5400 शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात हैं। बीएसए विनय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन करने वालों को स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट के साथ आवेदन कार्यालय आ गए हैं। अब चयन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी से प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति ली जाएगी। इसके बाद प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।