बूथों से गायब मिले 15 बीएलओ
खुर्जा (बुलंदशहर) : इन दिनों निवार्चन आयोग के आदेश के बाद वोटर लिस्ट में संशोधन और नाम बढ़ाने का कार
खुर्जा (बुलंदशहर) : इन दिनों निवार्चन आयोग के आदेश के बाद वोटर लिस्ट में संशोधन और नाम बढ़ाने का कार्य चल रहा है। इसके चलते तहसील क्षेत्र में बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार और रविवार को निरीक्षण के दौरान एसडीएम को बूथों से 15 बीएलओ व अन्य कर्मचारी गायब मिले, जिन पर कार्रवाई के लिए उन्होंने डीएम को लिखा है।
शनिवार और रविवार को एसडीएम राहुल यादव ने बूथों पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बूथ संख्या 245 से लक्ष्मी गुप्ता, 225 से बिजेंद्री, 18 से उमेश, 163 से भोजराज, 164 से आफताब, 165 से विजय, 166 से मुरारीलाल, 169 से मोलिका, 74 से सुशीला, 96 से आशीष कुमार, 22 से सुनील कुमार, 23 से रीना देवी, 28 से क्षमारानी व 15 से नीतू अनुपस्थित मिले। साथ ही 24 सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्रगति आख्या नहीं दी गई है। इसके चलते एसडीएम ने इसकी रिपोर्ट तैयार करके डीएम को कार्रवाई के लिए भेजी है। एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि बूथों पर निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। गैरहाजिर मिलने वाले कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।