लखनऊ : दस हजार मानदेय देने की मांग, वहीं दूसरी ओर नियुक्ति की मांग को लेकर बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों का धरना दूसरे दिन भी जारी और तो और शिक्षामित्रों ने विधान भवन मार्ग पर भीख मांग विरोध जताया।
जासं, लखनऊ : राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ के आह्वान पर विभिन्न जिलों से आए रसोइयों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर धरना दिया। संघ की प्रदेश अध्यक्ष काजल कटारिया ने कहा कि कार्यरत रसोइयों की हर वर्ष होने वाली चयन प्रक्रिया को समाप्त किया जाए। उन्होंने रसोइयों को प्रतिमाह दस हजार रुपये मानदेय देने के साथ पचास हजार रुपये का दुर्घटना बीमा कराने की मांग की। जिला अध्यक्ष मुकेश देवी ने कहा कि मानदेय का भुगतान महीने के प्रथम सप्ताह में उनके निजी खाते में किया जाए।
अभ्यर्थियों ने मांगी नियुक्ति
नियुक्ति की मांग को लेकर बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा के राम कुमार पटेल ने कहा कि मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। धरने में मान बहादुर सिंह, रविंद्र दादरी, प्रवीण श्रीवास्तव व कमलकांत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
भीख मांगकर विरोध जताया
तीस हजार रुपये मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने विधान भवन मार्ग पर भीख मांग विरोध जताया। प्रांतीय महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक पद पर समायोजित करने की मांग की। धरने में धर्मवीर सिंह, सैयद जावेद मियां, सौरभ चौधरी, अवनीश सिंह व राजेश यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।