इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में प्रदेश में 214 परीक्षा केंद्र डिबार घोषित
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में प्रदेश के 214 विद्यालय केंद्र नहीं बन सकेंगे। बोर्ड मुख्यालय ने शनिवार को डिबार केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देकर जारी कर दिया है। यह सूची सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी) को भेज दी गई है। अब इसी को ध्यान में रखकर केंद्र निर्धारण होगा। वहीं दूसरी ओर परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर साफ्टवेयर अपलोड कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 2017 में होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। शासन ने इसी महीने परीक्षा केंद्र नीति जारी किया था। उसके बाद से डिबार केंद्रों की सूची और साफ्टवेयर अपलोड होने की राह देखी जा रही थी। परिषद सचिव के निर्देश पर डिबार केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देकर उसे जारी कर दिया गया है। इसमें अब केवल 214 विद्यालय डिबार हुए हैं। इन स्कूलों में पिछले वर्षो में सामूहिक नकल, समय से पहले पर्चा खोलना एवं अन्य अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिली थी, जिसकी विभागीय अधिकारियों ने जांच करके रिपोर्ट सौंपी। डिबार केंद्रों के लिए चारों क्षेत्रीय कार्यालयों ने डीआइओएस की रिपोर्ट के आधार पर संस्तुति की थी। उसकी छानबीन करके परिषद सचिव ने मुहर लगा दी है।
पांच साल बाद घटी संख्या : प्रदेश में इधर पांच वर्षो से डिबार परीक्षा केंद्रों की संख्या एक हजार के पार चल रही थी। इस साल एकाएक गिरावट हुई है। आमतौर पर किसी भी विद्यालय को तीन साल के लिए डिबार किया जाता है, लेकिन 2011 में अलग-अलग जिलों के कई विद्यालयों ने गैर पंजीकृत छात्र-छात्रओं से परीक्षा फार्म भरवा दिए थे एवं पंजीकरण व अन्य कार्यो को पूरा करने में तय समय का ख्याल नहीं रखा।