आसान नहीं शिक्षकों की कमी दूर करने की राह
बस्ती: जनपद में 210 प्राथमिक स्कूल शिक्षकों के अभाव में या तो बंद हैं या संबद्ध शिक्षकों के भरोसे चल
बस्ती: जनपद में 210 प्राथमिक स्कूल शिक्षकों के अभाव में या तो बंद हैं या संबद्ध शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। एक माह पूर्व दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आए 217 शिक्षक तैनाती का इंतजार कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग इन्हे उन विद्यालयों में तैनात करना चाहता है जहां शिक्षक का अभाव है जबकि समायोजन की राह देख रहे शिक्षकों का कहना है कि जिन स्कूलों में स्थानांतरण व सेवानिवृत्ति के बाद पद रिक्त हैं वहां उन्हें तैनात किया जाए। इन स्थितियों को लेकर जनपद में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। शिक्षकों की रिक्त पदों पर तैनाती की मांग के चलते स्थिति गड़बड़ हो रही है। इस प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर विभाग के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। यदि विभाग शिक्षकों की बात मान लेता है तो वह स्कूल एकल अथवा संबद्ध् शिक्षकों के ही भरोसे रह जाएंगे जहां शिक्षकों की सर्वाधिक जरूरत है। दूसरी तरफ शिक्षक वहां तैनात हो जाएंगे जहां शिक्षकों की जरूरत कम है। विभाग एक बार फिर जनपद की शैक्षिक व्यवस्था सुधारने में असफल साबित हो रहा है। विभाग शासनादेश के अनुसार सबसे पहले बंद व एकल अध्यापकों के भरोसे चल रहे स्कूलों की व्यवस्था सुधारने को लेकर कटिबद्ध है। यदि अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षक विभाग की बात मान लेते हैं तो जिले के एकल और बंद विद्यालयों में उनको तैनात कर दिया जाएगा। जबकि शिक्षक यह चाहते हैं कि जिले में संचालित हो रहे समस्त परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों के रिक्त पदों की सूची सार्वजनिक की जाए। जिससे वह अपनी सुविधानुसार विद्यालय का चयन कर सकें। ऐसे में विभाग और शिक्षक एक दूसरे से अपना निर्णय मनवाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि इस प्रकरण को सुलझाने के लिए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी भी पहल कर चुके हैं। अधिकारी शासनादेश के तहत ही अध्यापकों की नियुक्ति का निर्देश दे जारी कर चुके हैं।
शासनादेश का अनुपालन करना हमारी प्राथमिकता में है। एकल और बंद विद्यालय में शिक्षकों को भेजने के लिए प्रक्रिया पूरी कराने का प्रयास किया जा रहा है। एक दो दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा।
मनिराम ¨सह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
परिषदीय विद्यालयों पर एक नजर
प्राथमिक विद्यालय - 1745
उच्च प्राथमिक विद्यालय- 639
एकल शिक्षक वाले विद्यालय- 210
संबंद्ध शिक्षकों द्वारा संचालित विद्यालय- 38
गैर जनपद से स्थानांतरण के बाद आए शिक्षक- 217