बलिया : बीएसए ने 42 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन, खातों में पर्याप्त बजट होने व बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी विद्यालयों की रंगाई-पोताई में लापरवाही बरतने वाले
बलिया : बीएसए डॉ.राकेश ¨सह ने खातों में पर्याप्त बजट होने व बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी विद्यालयों की रंगाई-पोताई में लापरवाही बरतने वाले 42 प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान को अग्रिम आदेश तक रोक दिया। इसमें पंदह ब्लाक के 25 तथा नवानगर के 16 प्रधानाध्यापक
शामिल हैं। इसके अलावा अनुशासनहीनता में बेरूआरबारी के उप्रावि मिश्रवलिया के सहायक अध्यापक का वेतन भी बाधित किया गया है।
बीएसए डा.राकेश ¨सह ने पंदह ब्लाक के प्रावि
चंवरी, सरहदी, कल्याण डेरा, विषहर, गोड़बरा,
खड़सरा नंबर तीन, रूपवार, एकइल नंबर दो तथा
तीन, खैरा चक, नहलापार, पंदह पूर्वी टोला, उमेदा,
मैदान टोला, नोनियापुरा, छत्तरसड़, अराजी चक मोती,
चकरा, गौरनिया, कचिला, टटियापुरा, पूर पूरब पुरवा व उप्राविजिम्मीचक तथा सलेमपुर आदि के प्रधानाध्यापकों के वेतन को रोक दिया है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...