महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में 50 फीसद हैंडपंप खराब
निचलौल, महराजगंज : स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में संसाधनों के नाम पर हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं, लेकिन शुद्ध पेय जल के लिए नौनिहालों को इधर- उधर भटकना पड़ता है। तीस विद्यालयों में चापाकल की जहां कोई व्यवस्था ही नहीं है, वहीं विद्यालय परिसर में नसब पचास फीसद से अधिक हैंड पम्प या तो खराब हैं, अथवा गंदा पानी उगल रहे हैं। ब्लाक क्षेत्र में 159 प्राथमिक विद्यालय तथा 68 पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर चटिया, बलहीखोर, प्राथमिक विद्यालय झरवलिया, पूर्व माध्यमिक नौनिया व किशनपुर व रामनगर व बोदना व पिपरिया व मेघौली कला, औंरहवा व मिश्रौलिया, प्राथमिक विद्यालय अगया, प्राथमिक विद्यालय रामनगर, आजाद नगर, सेमरहना, झुलनीपुर, चन्दा खास, धर्मपुर, मूजा टोला, डोमा काटी, गेड़हवा, कटान टोला तथा प्राथमिक विद्यालय मिल टोला में पेय जल की कोई व्यवस्था नहीं है। शिक्षा महकमा के जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी भी प्रधान के उपर मरम्मत का जहमत थोप किनारा कर लेते हैं, ऐसे में विगत दो तीन वर्ष से खराब चल रहे इन हैंडपम्पों से इतर नौनिहालों को स्कूल के आस पास बने चापाकलों को ढूढ़कर पानी पीना मजबूरी है।