इलाहाबाद : उरुवा में 95 शिक्षक स्कूलों से रहे गायब, खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में खुली पोल, एक दिन का वेतन काटने के बीएसए ने जारी किए निर्देश
जासं, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के सारे दावे कागजी घोड़े साबित हो रहे हैं। स्कूल न जाना शिक्षकों के स्वभाव में शुमार हो गया है। इसकी हकीकत 18 अक्टूबर व अन्य दिनों में ऊरुवा ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी को मिली। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में निरीक्षण के दौरान 95 शिक्षक व शिक्षिकाएं स्कूल से गायब मिली। निरीक्षण आख्या बीएसए को प्राप्त होने के बाद स्कूलों से गायब रहने वाले सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है।
खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा अनिल सिंह के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय खमिनिया, जेरा, मुनाई, चौखटा, बेदौली, डोहरिया, रानीपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेजा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बकचुंदा, प्राथमिक विद्यालय पटटीनाथ राय, सोनवरसा, लेहड़ी, कोटहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय चौकी, प्राथमिक विद्यालय छतवा, अमिलिया खुर्द, कठौली, जनवार, सिरसा पूर्वी, सिरसा पश्चिमी, प्राथमिक विद्यालय उरुवा समेत दर्जनों विद्यालय शामिल रहे।
बीएसए हरिकेश यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उक्त स्कूलों के शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से गायब मिले थे। सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं। बताया कि इसी तरह अन्य ब्लाक के स्कूलों का भी औचक निरीक्षण कराने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए जा चुके हैं।