ग्रामप्रधान ने बीएलओ को पीटा, मुकदमा
बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के महुआपारकला के बीएलओ की ग्रामप्रधान ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी कि बीएलओ ने उनके घर पर बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण का काम करने से मना कर दिया था।
पुलिस ने ग्रामप्रधान समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कलवारी थाने के महुआपार खुर्द के ग्राम प्रधान ने बीएलओ की पिटाई कर मतदाता पुनरीक्षण के अभिलेख भी फाड़ डाले। महुआपारखुर्द निवासी बीएलओ और प्रेरक रियाज अहमद का आरोप है कि ग्राम प्रधान इरशाद उर्फ इजहार इस बात से खफा थे कि मतदाता पुनरीक्षण का काम वे प्राथमिक विद्यालय महुआपार कला स्थित बूथ पर कर रहे थे।
प्रधान चाहते थे कि पुनरीक्षण का काम उनके घर पर बैठ कर किया जाए। इससे नाराज प्रधान ने बीएलओ रियाज अहमद को अपने घर पर बुलाया और अपने भाई एजाज अहमद के साथ मिलकर पिटाई कर दी। बीएलओ ने घटना की जानकारी आला अफसरों के साथ थाने पर दी। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट के आरोप में ग्राम प्रधान और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...