बहराइच : कस्तूरबा छात्राओं को सोलर लालटेन वितरित
बहराइच। जिलाधिकारी अभय के निर्देश पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा वर्ष 2015-16 की कक्षा 06, 07 व 08 में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई जनपद की कस्तूरबा गॉधी बालिका आवासीय विद्यालयों की 135 मेधावी छात्राओं को सोलर लालटेन का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्त्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि छात्राओं ने कठिन परिश्रम करते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर यह सोलर लालटेन प्राप्त किया है। उन्होंने छात्राओं के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसी प्रकार कठिन परिश्रम करते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश, प्रदेश व समाज की सेवा करें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है अर्हता तिथि 01 जनवरी को जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे फार्म-6 भरकर अपना नाम सूची में सम्मिलित कर मतदान अवश्य करें। कार्यक्त्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह ने विद्यालयों के वार्डेन को निर्देश दिया कि छात्राओं को अपने साथ सुरक्षित उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाएं। उन्होंने छात्राओं का अहवान्ह किया कि अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण कर अपनी व अपने परिवार का नाम रोशन करें। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्त्रम के दौरान मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी विद्याशंकर सिंह ने महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डा. एसपी सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह के साथ मेधावी छात्राओं को सोलर लालटेन का वितरण किया।
वितरण कार्यक्त्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलहा, सुजौली, मिहींपुरवा, कैसरगंज, जरवल, हुजूरपुर, तेजवापुर, विशेश्वरगंज, चित्तौरा, पयागपुर, रिसिया, फखरपुर, नवाबगंज, महसी व शिवपुर के कक्षा 6,7 व 8 में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली कुल 135 छात्राओं को सोलर लालटेन का वितरण किया गया। कार्यक्त्रम के दौरान केडीसी के वायस प्राचार्य डा. मो. उस्मान, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।