चार बीएलओ के खिलाफ होगी कार्रवाई
कांठ : मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वाले चार बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई
कांठ : मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वाले चार बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई कराने की संस्तुति की गई है। साथ ही चारों बीएलओ का स्पष्टीकरण तलब किया है।
आयोग के निर्देश पर आठ व नौ अक्टूबर को विशेष पुनरीक्षण दिवस मनाया गया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार ने बूथों पर जाकर समीक्षा की। उन्होंने मंगूपुरा प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक इमरान, अगवानपुर प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक सुषमा सिंह, शाह आमतपुर पर सहायक अध्यापक ममता देवी तथा ग्राम पचोकरा खानपुर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अंकित कुमार की मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही मिली। उपजिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है।
इसके अलावा अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा उपजिलाधिकारी ने आज बूथों पर आकर वंचित लोगों के मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश राय ने कहा कि चुनाव से पहले मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बनाकर वितरण कराया जाएगा। कोई भी महिला पुरुष मतदाता सूची में नाम आने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने बूथ सिहाली खद्दर, मझोली, भटावली, गक्खरपुर, मानपुर साबित आदि ग्रामों में औचक निरीक्षण किया। मंदिर तथा मस्जिदों के लाउडस्पीकरों के माध्यम से मतदाताओं को सूचना देकर बुलाया और उनके नाम मतदाता सूचियों में शामिल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान में ग्राम प्रधानों, राशन डीलरों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। चुनाव के अंतिम पुनरीक्षण में कोई भी व्यक्ति अथवा महिला मतदाता सूचियों में नाम शामिल होने से वंचित नहीं रहना चाहिए।