उन्नाव : पांच शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की
तलवार, बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को बीएसए ने पांचों शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया
उन्नाव, जागरण संवाददाता : मिड-डे मील योजना में
घालमेल व अनियमितता पर अंकुश लगाने को बीएसए ने मानीट¨रग सख्त कर दी है। फल वितरण के साथ ही मीनू के तहत बच्चों की थाली में भोजन नहीं परोसे जाने की शिकायत पर बीईओ द्वारा चे¨कग अभियान चलवाया। अलग-अलग ब्लाक के पांच शिक्षक मिड-डे मील वितरण मेंलापरवाही पकड़ी गई। बीएसए ने नोटिस जारी करस्पष्टीकरण तलब किया है।
कनवर्जन कास्ट व खाद्यान्न में बंदरबांट की शिकायतें जनपद के स्कूलों से आम हो चुकी है। इसी कड़ी में सिकंदरपुर सरोसी के नैकानीखेड़ा प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मीखेड़ा, नवाबगंज का टिकवामऊ प्राथमिक स्कूल के अलावा गंजमुरादाबाद के नंगूखेड़ा व धुरंधरखेड़ा प्राथमिक स्कूलों में गुणवत्ता विहीन एमडीएम भोजन के साथ ही सोमवार के दिन फल वितरण न किए जाने की शिकायत बीएसए कार्यालय को दर्ज कराई गई थी। शिकायतों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान ¨सह यादव ने क्रास चे¨कग अभियान से स्कूलों की जांच कराई। जिसमें एमडीएम में खेल उजागर हो गया।
बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को बीएसए ने पांचों शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। बीएसए ने बताया कि स्पष्टीकरण के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...