वाराणसी : प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने लगाई गुहार, सीएम अंकल हमें चाहिए रंगीन और सुन्दर ड्रेस
वाराणसी । प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों ने सुबे के मुखिया अखिलेश यादव से अपना परिधान (ड्रेस) को बदलने की गुहार लगाते हुए कहा कि सीएम अंकल हमें भी सुन्दर ड्रेस चाहिए।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के भंदहा कला और कैथी प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार को इस मांग को लेकर ‘शिक्षा का अधिकार अभियान उत्तर प्रदेश’ और ‘आशा ट्रस्ट’ के संयुक्त तत्वावधान में बच्चो ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इस दौरान विद्वालय में सैकड़ों बच्चों और अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक पर हस्ताक्षर करके अगले सत्र से रंगीन और आकर्षक दिखने वाले यूनिफार्म देने की मांग की।
इस मौके पर अभिभावको ने कहा कि सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिधान (यूनिफार्म) का रंग फीका और अनाकर्षक होने के कारण बच्चो का व्यक्तित्व दीन हीन लगता है। जबकि आस पड़ोस के बच्चे जब किसी अन्य निजी स्कूल के आकर्षक रंगबिरंगे परिधान पहन कर विद्यालय जाते हैं तो बच्चों के अन्दर हीन भावना जन्म लेती है जो उनके व्यक्तित्व विकास के लिए बाधक बनती है ।
📌 वाराणसी : प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने लगाई गुहार, सीएम अंकल हमें चाहिए रंगीन और सुन्दर ड्रेस
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/10/blog-post_197.html