मीरजापुर : मनमाना फेरबदल से सौ से अधिक विद्यालय बंद, बीएसए मनभरन राम राजभर ने कहा कि उनको अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली
मीरजापुर : जिले के परिषदीय विद्यालयों में इधर छह माह में मनमाना फेरबदल से अधिक विद्यालय बंद हो गए अथवा बंद होने के कगार पर हैं। इस बात को लेकर शिक्षकों में भी सुगबुगाहट हो रही है। एक साल में शिक्षकों का मनमाना फेरबदल किया गया। छानबे, हलिया, राजगढ़ व लालगंज विकास खंड में कई विद्यालयों पर ताला लटक रहा है।
शिक्षकों का कहना है कि हाल के वर्षों में हुई नियुक्ति, तैनाती व स्थानांतरण के लिए यदि उनकी मूल सूची से जांच कराई जाए तो तथ्य सामने आ सकता है। हालांकि यह मामला जांच का है लेकिन इस बात को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है कि कई ऐसे विद्यालय हैं जहां पर पर्याप्त छात्रसंख्या होने के बाद भी पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं और कई ऐसे विद्यालय भी हैं जहां पर कम विद्यार्थी होने के बाद भी अधिक शिक्षक हैं। नगर विकास खंड में यह स्थिति अधिक है। अपना नाम सामने न आने की बात पर शिक्षकों ने कहा कि यदि इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो तथ्य सामने आ सकते हैं। यहां भी घोटालों की संभावना है।
होगी कार्रवाई : इस संबंध में बीएसए मनभरन राम राजभर ने कहा कि उनको अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत आती है जो जांच के बाद कार्रवाई होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने बताया मामले की जांच करायी जाएगी। फाइल मांगी गई है। नियम विरुद्ध यदि काम हुआ है तो सख्त कार्रवाई होगी।