महराजगंज : बर्तन का सेट मिलते ही खिले बच्चों के चेहरे, गरीब परिवारों के बच्चों को वर्तन सेट वितरित कर मुख्यमंत्री ने नायाब पहल की
जागरण संवाददाता, महराजगंज : पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में शुक्रवार को आयोजित समारोह में सदर विधायक सुदामा प्रसाद ने धनतेरस महापर्व पर परिषदीय विद्यालयों के 243 बच्चों को थाली व ग्लास वितरित किया तो सभी के चेहरे खिल उठे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम व द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय महराजगंज के बच्चों को बर्तन सेट वितरण के बाद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए वर्तन के सेट भेजे हैं। इन्हें दीपावली तक वितरित करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तन सेट के जरिये हर दिल अजीज मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों में खुशियां बांटने की नायाब पहल की है और यह साबित किया है कि गरीबों के प्रति उनके मन में अपार श्रद्धा है। डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को वर्तन सेट वितरित कर मुख्यमंत्री ने नायाब पहल की है। इससे एक नये युग की शुरुआत हुई है। गरीबों के हित में शुरू की गयी यह योजना एक अच्छी शुरूआत है।
बीएसए को निर्देश दिया है कि समय से हर बच्चे को बर्तन के सेट वितरित करा दें। सीडीओ राम नेवास, बीएसए जय प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक के. सी. भारती, एसडीएम देवेश गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किया। संचालन प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह ने किया। इस मौके पर शैलेन्द्र वर्मा, के. के. सिंह, समेत भारी संख्या में विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।