मैनपुरी : पुरानी पेंशन को लगाई राहुल से गुहार, शिक्षकों ने राहुल गांधी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के नेतृत्व में ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ज्ञापन दिया।
जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने बताया कि वे लंबे समय से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर वह आवाज उठा रहे हैं। मथुरा की एक रैली में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी यह आश्वासन दिया था कि शिक्षकों की इस मांग को पार्टी हाईकमान के सामने रखा जाएगा।
शिक्षकों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से भी मांग करते हुए कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को वे इस बार अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करें, ताकि सरकार पर भी उचित दबाव बन सके। शिक्षकों ने राहुल गांधी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। राहुल गांधी ने शिक्षकों की बात को गंभीरता से सुना और इस मामले में कांग्रेस के सहयोग का आश्वासन दिया।1 इस मौके पर आराध्य पांडेय, सुखेंद्र सिंह, सचिन पाल, कन्हैया लाल, अवनीश, देवेंद्र, अनिल कुमार, राजेंद्र, विवेक यादव मौजूद थे।