बरेली : दिव्यांग शिक्षिका की सामान्य कोटे से करा दी काउंसलिंग, दिव्यांग कोटे की सूची से गायब कर दिया शिक्षिका का नाम, न्याय पाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार
जासं, बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग में प्रमोशन और पोस्टिंग में जमकर धांधली हो रही है। विभागीय कर्मचारी मनचाही पोस्टिंग देने के लिए नियम ताक पर रखने से भी बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पहले प्रमोशन के लिए तैयार दिव्यांग कोटे की सूची से शिक्षिका का नाम गायब कर दिया। फिर उन्हें सामान्य कोटे में काउंसलिंग के माध्यम से विद्यालय आवंटित कर दिया। शिक्षिका ने बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव और डीएम पंकज यादव से इसकी शिकायत की है।
प्राथमिक विद्यालय करमपुर चौधरी में रचना सक्सेना सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है। रचना की नियुक्ति विकलांग कोटे में हुई थी। विभाग की ओर से अगस्त में प्रमोशन प्रक्रिया शुरू की गई। तो शिक्षिका भी काउंसिलिंग सेंटर पहुंची। वहां पता चला कि दिव्यांग कोटे की प्रमोशन सूची में उनका नाम ही नहीं है। जिस पर विभाग में संपर्क किया। बाबू ने उन्हें काउंसिलिंग कराने का आश्वासन देते हुए सामान्य कोटे में शामिल करवा दिया। उन्हें बहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरस में प्रमोशन देकर तैनाती दे दी गई। रचना ज्वाइन करने स्कूल पहुंची तो पता चला कि विद्यालय काफी अंदर है और रास्ता बेहद पेचीदा। उन्हें स्कूल आवंटन में खेल होने का शक हुआ। पड़ताल में पता चला कि बाबू ने सामान्य कोटे से उनकी काउंसिलिंग करा दी है। इसलिए ऐसा विद्यालय मिला है। परेशान शिक्षिका ने नई तैनाती वाले विद्यालय में जाने से इंकार कर दिया। अब वह पुरानी तैनाती वाले विद्यालय में उसी पद पर कार्यरत हैं। रचना ने बीएसए और डीएम से उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।
📌 बरेली : दिव्यांग शिक्षिका की सामान्य कोटे से करा दी काउंसलिंग, दिव्यांग कोटे की सूची से गायब कर दिया शिक्षिका का नाम, न्याय पाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/10/blog-post_36.html