महराजगंज : दो विद्यालय का चार्ज नहीं मिलेगा
महाराजगंज: घुघली विकास खंड क्षेत्र के में अब कोई शिक्षक एक से अधिक विद्यालयों के हेडमास्टर का चार्ज नहीं ले सकता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक से अधिक के विद्यालयों पर बतौर प्रधानाध्यापक तैनात शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय पर प्रधानाध्यापक बने रहने का नया फरमान जारी किया है।
बीएसए ऐसे विद्यालयों पर पहले से तैनात पूर्ण कालिक वरिष्ठ शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार देना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है। क्षेत्र के और भी कुछ शिक्षक हैं जिनके पास दो तीन विद्यालयों के चार्ज है।
इन विद्यालयों पर पूर्णकालिक शिक्षक होते हुए भी किन परिस्थितियों में दूसरे विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक का चार्ज दिया गया, यह तो विभाग ही जाने, लेकिन ऐसी व्यवस्था से इन विद्यालयों की स्थिति निरंतर बदतर होती जा रही है।