कानपुर देहात : नवीनीकरण से वंचित अनुदेशक जाएंगे हाईकोर्ट जाने की कर रहो तैयारी
कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : नवीनीकरण से वंचित अनुदेशक अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार को अनुदेशकों ने प्रदेश के कुछ जनपदों के अनुदेशकों की याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश की प्रति बीएसए को सौंपकर नवीनीकरण की मांग की।
शिक्षकों की कमी के चलते जूनियर विद्यालयों में अनुदेशक तैनात किए गए थे ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। इस वर्ष सौ से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में अनुदेशकों का नवीनीकरण नहीं किया गया। अनुदेशकों ने धरना प्रदर्शन व अनशन भी किया। इसके बाद अधिकारियों ने हर बार नवीनीकरण का भरोसा दिया था। जनपद में 79 अनुदेशकों का नवीनीकरण नहीं हुआ है। आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि मुरादाबाद जनपद में नवीनीकरण न होने पर अनुदेशकों ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी, जिसमें उनके पक्ष में फैसला हुआ है। जिले के अनुदेशक भी हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। मुरादाबाद के अनुदेशकों के लिए हाईकोर्ट के आदेश की प्रति समेत पत्र बीएसए को सौंपते हुए नवीनीकरण की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि नवीनीकरण नहीं किया तो वह भी अदालत की शरण लेंगे। अनुराग गुप्ता, दिलीप अवस्थी, रामनरेश सैनी, मोहित राठौर, गणेश अवस्थी आदि रहे।