महराजगंज : समायोजित शिक्षकों ने पकड़ी आन्दोलन की राह, जनपद के अन्दर स्थानांतरण प्रक्रिया में समायोजित शिक्षकों को शामिल न करने के लेकर आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोशिएन के जनपद इकाई के अध्यक्ष हरिकेश चन्द्र पाठक की मांग पर बीएसए महोदय ने सभी के आवेदन करने पर उठाया कदम, बीईओ को दिया निर्देश ।
🔴 समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज।
📌 कृपया ध्यान दें की जनपद के अन्दरस्थानांतरण हेतु जो भी शिक्षक आवेदन कर रहे हैं चाहे वो जिस भी श्रेणी के हैं उनके आवेदन लेने से उन्हें न रोका जाये ।
उनके आवेदनों पर जनपदीय समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जायेगा। केवल आप उनके आवेदन पर सम्पूर्णविवरण सही एवं शुद्ध भरवाकर उन्हें वेरीफाई कर अपने प्रारूप पर सूचना तैयार कर प्रेषित करें। कौन पात्र/अपात्र है आपलोग इसके आधार पर उन्हें आवेदन जमा करने से मना मत करें।धन्यवाद ।
-(J.P.SINGH BSA.MAHARAJ GANJ)
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...
📌 महराजगंज : समायोजित शिक्षकों ने पकड़ी आन्दोलन की राह, जनपद के अन्दर स्थानांतरण प्रक्रिया में समायोजित शिक्षकों को शामिल न करने के लेकर आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोशिएन के जनपद इकाई के अध्यक्ष हरिकेश चन्द्र पाठक की मांग पर बीएसए महोदय ने सभी के आवेदन करने पर उठाया कदम, बीईओ को दिया निर्देश ।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/10/blog-post_391.html