इलाहाबाद : साहब, हमारा भी नाम सूची में भेज दीजिए, वित्तविहीन शिक्षकों को सरकार मानदेय देने की घोषणा कर चुकी
जासं, इलाहाबाद : वित्तविहीन शिक्षकों को सरकार मानदेय देने की घोषणा कर चुकी है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अफसरों ने प्रबंधकों से शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है। सूची में नाम भिजवाने के लिए शिक्षक प्रबंधकों की मान मनोव्वल करने में लगे हुए है। डीआइओएस ने वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यो से शिक्षक के शैक्षिक कार्यकाल का ब्यौरा शपथ पत्र पर भरकर जमा करने के निर्देश जारी दिए हैं। शासन के आदेश से जहां प्रबंधकों की बल्ले बल्ले है वहीं शिक्षक परेशानी में पड़ गए है। क्योंकि निर्धारित प्रारूप पर प्रबंधक संबंधित शिक्षक का ब्यौरा देने तैयार नहीं है। यही वजह है कि कुछ शिक्षक अपने प्रबंधकों की गणोश परिक्रमा कर रहे हैं। शासन का फरमान है कि वित्तविहीन शिक्षकों को हर माह मानदेय देने के बजाय हर छह -छह माह पर मानदेय देने दिया जाएगा। इंटर के लेक्चर को 1100 रुपये, इंटर के प्रधानाचार्य को 1350, हाईस्कूल के शिक्षक को 990 और प्रधानाचार्य को 1100 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि जिले के वित्त विहीन स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यो को उनके यहां कार्यरत शिक्षकों का ब्यौरा शपथ पत्र के साथ एक सप्ताह में जमा कराने के निर्देश दिए जा चुके है। शपथ पत्र में उन्हें संबंधित शिक्षक के ज्वाइनिंग तिथि का उल्लेख भी करना होगा।
📌 इलाहाबाद : साहब, हमारा भी नाम सूची में भेज दीजिए, वित्तविहीन शिक्षकों को सरकार मानदेय देने की घोषणा कर चुकी
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/10/blog-post_409.html