आगरा : अनुदान पर आए शिक्षकों का नहीं होगा
विनियमितीकरण
जागरण संवाददाता, आगरा: अनुदान सूची में आए स्कूलों के शिक्षकों, प्रधानाचार्यो व कर्मचारियों का विनियमितीकरण नहीं होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा फैलाई जा रही भ्रांति पर संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने स्थिति स्पष्ट की है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में हाल ही में कुछ स्कूल अनुदान सूची में शामिल हुए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा उनका विनियमितीकरण होने की बात कही जा रही थी। इससे इन स्कूलों मेंअनुदान सूची आने तक काम कर रहे शिक्षकों व कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति हो गई थी। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के मंडलीय अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने प्रयास किए थे। जिसके बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने विशेष आदेश जारी किया है।
मुकेश शर्मा ने बताया कि अनुदान सूची आने से पहले प्रबंध तंत्र द्वारा नियमानुसार नियुक्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी के नाम भी शासनादेश के साथ जारी किए जाते हैं।
संघ के जिलाध्यक्ष भीष्मभद्र लवानिया व जिला
मंत्री अजय शर्मा ने बताया कि इन शिक्षकों व कर्मचारियों के विनियमितीकरण की आवश्यकता नहींहोगी।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...