गोण्डा : तैनाती न होने से खफा शिक्षकों का तैनाती न होने से खफा शिक्षकों का हंगामा, डीएम आवास घेरा, बीएसए से भिड़े
गोण्डा । पदस्थापना के लिए स्कूलों में तैनाती के विकल्प नहीं खोले जाने से गुस्साए शिक्षकों ने शुक्रवार को बीएसए दफ्तर में तालाबंदी कर हंगामा किया। मांगो के समर्थन में शिक्षकों ने डीएम आवास पहुंचकर प्रदर्शन किया और सीआरओ को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद फिर बीएसए दफ्तर पहुंच कर उनसे भिड़ गए। दो घंटे तक चले हंगामें के बाद तैनाती के आश्वासन के बाद आक्रोशित शिक्षक शांत हुये।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षक हाल ही में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले में आए हैं। शिक्षकों का आरोप है जानबूझकर विभाग उनकी पदस्थापना में देरी कर रहा है। अगुवाई कर रहे अंतर्जनपदीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि गैर जिले से स्थानांतरित होकर जिले में 189 शिक्षक आए हैं। जिनमें से 77 प्राथमिक विद्यालय के है और शेष जूनियर विद्यालय के शिक्षक हैं। पदस्थापित किए जाने के लिए पहले ही काउंसिलिंग हो चुकी थी जिसे जानबूझकर कर रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार को उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया गया तो रिक्त विद्यालय छुपा लिए गए हैं। आरोप लगाये कि अवैध धन उगाही के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया है। चेतावनी दी कि यदि सभी को रिक्त विद्यालयों में तैनाती न दी गई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राजन सिंह, विनोद कुमार तिवारी, कमलेश कुमार देव, नरेंद्र, संतोष कुमार, आदि रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...