इलाहाबाद : ब्रिटेन में अध्ययन को मिलेगी कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप, प्रथम चरण के आवेदन के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
जासं, इलाहाबाद : ब्रिटेन के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीएचडी एवं विशेषज्ञता की पढ़ाई के लिए भारत के छात्र छात्रओं को कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रलय ने दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। वर्तमान में देशभर के छात्र इस प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। योजना के अंतर्गत शैक्षिक विधि एवं शोध के लिए निर्धारित अवधि में छात्र विदेश में रहकर पढ़ाई कर सकेंगे।
ब्रिटेन में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा के हॉट विषय के साथ पीएचडी और विशेषज्ञता के साथ पढ़ाई कर सकते हैं। प्रथम चरण के आवेदन के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है । मंत्रलय के माध्यम जल्द ही साक्षात्कार आयोजित कराया जाएगा।
पीएचडी के लिए निर्धारित विषयों में एअरोस्पेस-एअरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस-कंप्यूटर अप्लीकेशन, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रानिक्स- इलेक्टिकल, कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, गणित, मेटेरियल साइंस, फिजिक्स, सिविल इंजीनियरिंग, वास्तुकार, मरीन इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट स्टडीज, रिमोट सेंसिंग, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, मॉलीकुलर बायोलॉजी, जैव रसायन, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास एवं दर्शनशास्त्र आदि शामिल है।
सत्र 2016-17 के लिए अगले माह से साक्षात्कार शुरू होंगे। कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप के लिए आवेदन एमएचआरडी की वेबसाइट पर बने लिंक के माध्यम से किये जा सकते हैं। फिलहाल जिन अभ्यर्थियों ने पीएचडी एवं थाट मैटर के लिए आवेदन किया था, उनकी सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी एमएचआरडी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।