पदोन्नति के लिए आवाज की बुलंद
बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन करते अंतरजनपदीय टीचर।PC: अमर उजाला
बांदा। अंतर जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बांदा यूनिट ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर अंतर जनपदीय शिक्षकों को पदोन्नति की मांग की है। एक हफ्ते में पदोन्नति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को प्रदर्शन के बाद बीएसए को सौंपे ज्ञापन में एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के आदेश का हवाला देकर कहा कि तीन वर्ष की पूरी सेवा कर लेने वाले सहायक अध्यापकों को नियमावली-1981 के तहत पदोन्नति दी जाए। प्रदेश के लगभग 34 जिलों में पदोन्नति प्रक्रिया लगभग पूरी भी हो चुकी है, लेकिन बांदा में नहीं हो रही।
ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ध्यानेंद्र सिंह यादव, महामंत्री उदयभान द्विवेदी सहित हरिश्चंद्र वर्मा, उमाशंकर यादव, शिव कुमार पांडेय, महेश गर्ग, निर्मल, राजेश द्विवेदी, देवशरण, संजीव मोहन, गुलाब द्विवेदी, रामकेश सिंह राजपूत, राजेंद्र कुमार, साकेत कुमार, योगेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, उमाशंकर वर्मा इत्यादि शामिल रहे।