कुशीनगर : प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला बना तहसील चैंपियन
जागरण संवाददाता, राजापाकड़, कुशीनगर : तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहे स्थित गेंदा सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तहसील स्तरीय क्रीड़ा रैली में दुदही विकास खंड का प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला अपने छात्रों के बूते तहसील चैम्पियन बना। इसी विद्यालय के छात्र राजकिशोर व सहाना खातून व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किए गए। प्रतियोगिता में तमकुही, दुदही व सेवरही विकास खंडों के ब्लाक स्तर पर विजयी प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। जूनियर स्तर पर 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में सेवरही के अर¨वद पटेल, बालिका वर्ग में तमकुही की ऋचा, 200 मीटर में सेवरही के शाबिर अली ने व तमकुही की शीला ने, 400 मीटर दौड़ में तमकुही के नीरज गोंड ने व तमकुही की ही सरीफुन नेशा ने बाजी मारी।
प्राथमिक विद्यालय स्तर पर 50 मीटर व 100 मीटर में की दौड़ में बालक वर्ग में दुदही के राज किशोर, बालिका वर्ग में दुदही की सहाना खातून ने रेस जीती। सुलेख में सेवरही के विशाल प्रजापति व वर्षा अव्वल रहे। कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद की प्रतियोगिताओं में बच्चों की प्रतिभा दिखी। इसके पूर्व रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम विपिन कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सपा के पूर्व जिला महासचिव मुहम्मद इलियास अंसारी, जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता व प्रधान बलिस्टर प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रच्च्वलन कर किया।
पुरस्कार वितरण एवं समापन सत्र को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ प्रतिस्पर्धात्मक खेल-कूद, बच्चों के कौशल विकास में सहायक होते है। निर्णायक मंडल में नवनीत तिवारी, राज कुमार पाल, गफ्फारूद्दीन अंसारी, हारून रसीद, मानवेंद्र तिवारी, जहांआरा सिद्दीकी, शीला, हंसी मनराल, मधुरिमा, ¨पकी भारती शामिल रहे। स्कोरिंग रजीमुल्लाह अंसारी ने की। अध्यक्षता प्रबंधक तुला राय ने की तथा संचालन विनय कुशवाहा ने किया।
स्वागत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शंभु यादव ने की। इस दौरान अमरनाथ यादव, दुदही के अध्यक्ष अरुणोंद्र राय, सेवरही अर¨वद सिंह पटेल, मधेश मिश्र, राकेश राय, मिनहाज अहमद सिद्दीकी, अजय सिंह, मुनवर अली, रवींद्र सिंह, मकसूद आलम सिद्दीकी, चंद्रभान शर्मा, देवेंद्र ओझा, देवेंद्र पांडेय, नीरज शाही, कृपा शंकर चौधरी, घनश्याम प्रसाद, राम दरस सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, गोरख नाथ राय, सुरेंद्र नाथ राय आदि मौजूद रहे।