बरेली : शिक्षक नेता ने बीईओ को जमकर पीटा, शिक्षक नेता ने कहा बीईओ ने रची फर्जी घटना जबकि मैं ऑपरेशन होने के कारण सही से चल नहीं पा रहा ।
बरेली : अनुपस्थिति लगाने से गुस्साए शिक्षक ने गुरुवार को अपने साथियों संग मिलकर खंड शिक्षा अधिकारी डंडे-लाठी से पीटकर घायल कर दिया। साथ ही मोबाइल समेत जेब में रखी हुई नगदी लूटकर फरार हो गया। बीएसए ने मामले में शिक्षक को बर्खास्त करने की बात कही है।
भदपुरा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ओपी कुशवाहा ने गुरुवार को तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। उनको प्राथमिक विद्यालय देशनगर में तैनात शिक्षक अब्दुल हामिद एवं राणा प्रताप स्कूल में नहीं मिले। इस पर उन्होंने दोनों की अनुपस्थिति दर्ज कर दी। उधर शिक्षक अब्दुल हामिद ने अपने साथी व शिक्षक नेता हरेंद्र सिंह रानू से फोन करवाकर बीईओ पर अनुपस्थिति न करने का दवाब बनाना शुरू कर दिया लेकिन बीईओ नहीं माने। यह बात शिक्षक अब्दुल को नागवार गुजरी। कार्यालय से शाम को घर लौटते समय शिक्षक ने अपने छह साथियों के साथ लवखेड़ा पुलिया के पास बीईओ की कार रोक ली। इसके बाद उन्हें कार से जबरन उतारकर डंडे-लाठियों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। साथ ही जेब में रखे मोबाइल समेत नगदी लूटकर फरार हो गए। बीईओ ने मामले की सूचना बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव को दी। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को घटना की तहरीर दी जाएगी।
खौफ में बीईओ ने लिया अवकाश : बीईओ ओपी कुशवाहा घटना के बाद से खौफ में है। उन्होंने बीएसए से एक हफ्ते का अवकाश मांगा है। सूत्रों की मानें तो बीईओ ने बीएसए से ड्यूटी क्षेत्र में बदलाव की मांग भी की है।
घटना काफी गंभीर है। विभाग की नियमावली निकलवा कर कार्रवाई तय की जाएगी। शिक्षक को बर्खास्त भी किया जा सकता है।
- ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव, बीएसए