बीएसए ने तीन शिक्षकों को किया निलंबित
बलिया : बीएसए डॉ.राकेश ¨सह ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौ
बलिया : बीएसए डॉ.राकेश ¨सह ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जहां एक शिक्षिका का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया। वहीं, तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया। इसके अलावा बीएसए ने दो प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। बीएसए ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्रावि वशिष्ठ नगर नंबर एक के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित मिलीं, जबकि नामांकित 122 छात्रों के सापेक्ष 29 बच्चे मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका कभी विद्यालय नहीं आती। उनके स्थान पर उनके पति विद्यालय पर रहते हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापिका को तत्काल निलंबित करते हुए प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को सौंपी। वहीं प्रावि गोपालनगर नंबर एक के निरीक्षण में पता चला कि सहायक अध्यापक 21 जुलाई 2016 से ही अनुपस्थित चल रहे हैं। इन्हें निलंबित करते हुए प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी यशवंत ¨सह को दी। इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्रावि गंगापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी निलंबित कर दिया। विद्यालय के निरीक्षण में 138 के सापेक्ष मात्र 28 बच्चे ही उपस्थित मिले। यहां अब तक ड्रेस वितरित नहीं किया गया था जबकि इसके लिए धन आहरित कर लिया गया है। बीएसए ने कहा कि यह पूरी तरह से वित्तीय अनियमितता व अनुशासनहीनता का मामला है। इसकी जांच खंड शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश दूबे को सौंपी। बीएसए ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली प्रावि वशिष्ठ नगर की सहायक अध्यापिका का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है, जबकि प्रावि गोपालनगर के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार यादव व प्रावि गोपालनगर नंबर दो के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...