इलाहाबाद : कालेजों का तैनाती आदेश जारी, टीजीटी में संगीत वादन का परिणाम घोषित
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी, 2013 का अंतिम परिणाम घोषित करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत संगीत वादन विषय से हुई, जिसका साक्षात्कार एक सप्ताह पहले ही हुआ है। इसमें 11 युवाओं का चयन किया गया है। सभी को तैनाती वाले विद्यालयों का आवंटन भी कर दिया गया है। चयन बोर्ड का दावा है कि यह प्रक्रिया इंटरव्यू के साथ-साथ जारी रहेगी।
चयन बोर्ड में प्रवक्ता, 2013 के साक्षात्कार पूरे हो चुके हैं, हालांकि अभी कुछ विषयों का अंतिम परिणाम जारी होना शेष है। रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इसी बीच स्नातक शिक्षक के साक्षात्कार का फाइनल रिजल्ट भी तैयार हुआ तो चयन बोर्ड ने उसे जारी करने में विलंब नहीं किया। सचिव रूबी सिंह ने बताया कि संगीत वादन बालक वर्ग में एक सामान्य एवं एक अनुसूचित जाति के युवा का चयन हुआ है, वहीं बालिका संवर्ग में चार सामान्य वर्ग, तीन पिछड़ी जाति एवं दो अनुसूचित जाति की बालिकाओं को शिक्षक बनने का मौका मिला है। परिणाम के साथ ही उनके तैनाती वाले विद्यालयों का आवंटन भी किया गया है।