मीरजापुर : बच्चों को मिलेगा स्कूल बैग, परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों व मदरसों के जूनियर हाई स्कूल तक के बच्चों के लिए खुशखबरी
मीरजापुर : परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों व मदरसों के जूनियर हाई स्कूल तक के बच्चों के लिए खुशखबरी है। अब सर्वशिक्षा अभियान के तहत उनको स्कूल बैग भी दिया जाएगा। इसके लिए शासन ने बच्चों की संख्या मांगी है। दीपावली से पहले बच्चों को बैग दे दिए जाएंगे।
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को एमडीएम व निशुल्क ड्रेस के साथ ही पुस्तकें पहले से दी जा रही हैं। बैग का वितरण कई वर्ष पहले कराया गया था लेकिन बीच में उसे बंद कर दिया गया था। अब उसे फिर से शुरू किया जा रहा है।
कई साइजों में हैं बैग: यह बैग तीन साइजों में होगा। कक्षा एक से दो के लिए बने बैग से कक्षा तीन से पांच तक का बैग कुछ बड़ा होगा। इसी प्रकार कक्षा छह से आठ तक के लिए मिलने वाला बैग इन दोनों ही बैग से बड़ा होगा। शासन बैग के लिए धन नहीं देगा, बल्कि बैग की ही आपूर्ति करेगा।
तीन लाख दस हजार हैं बच्चे : जिले में परिषदीय, राजकीय विद्यालयों, अनुदानित विद्यालयों तथा मदरसों के लाभ पाने वाले बच्चों की संख्या तीन लाख दस हजार तीन सौ सतहत्तर है। बैग उन्हीं बच्चों को मिलेगा जो एमडीएम, ड्रेस तथा पुस्तकों का लाभ ले रहे हैं। कक्षा एक से दो तक 79414, कक्षा तीन से पांच तक 138905 तथा कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की संख्या 92058 है।
भेजी जा चुकी है सूचना: डीसी सामुदायिक सहभागिता बीएन द्विवेदी ने बताया शासन की मंशा के अनुरूप तत्संबंधी सूचना भेजी जा चुकी है। विकास खंड वार यह संख्या तीन कक्षा वर्गों में विभाजित है। जिले में लाभार्थी बच्चों की संख्या 310377 है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...