एटा : शिक्षक पर हमला, घायल, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी
अलीगंज (एटा): कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर
कुछ लोगों ने शिक्षक पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गुरुवार सुबह ग्राम मुहम्मदनगर बझेडा में प्राथमिक विद्यालय खुलने के दौरान एक छात्र ने खिड़की तोड़ दी थी। इस पर सहायक अध्यापक नंदराम ने उसे पीट दिया। छात्र ने घर जाकर परिजनों को जानकारी दी। आरोप है कि विनोद पुत्र सोनेलाल अपने चार साथियों समेत स्कूल में आ धमका। इस दौरान विनोदऔर उसके साथियों ने शिक्षक नंदराम के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गए। हस्तक्षेप करने पर आरोपियों ने सहायक अध्यापिका सरिता व अर्चना से भी अभद्रता की।
कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि शिक्षक नंदराम की तहरीर पर हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट विनोद और उसके चार साथियों के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...