फतेहपुर : निरीक्षण में शैक्षिक माहौल में मिली खामी, राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और बेसिक शिक्षा के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया गया
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और बेसिक शिक्षा के पांच स्कूलों का
औचक निरीक्षण कराया गया। जांच अधिकारी ने
निरीक्षण में पाया कि स्कूलों में शिक्षकों की
कमी से शैक्षिक कार्य प्रभावित हो रहा है। स्कूलों में
गुणवत्तापरक शिक्षा दिए जाने पर प्रभावी कदम उठाने
की जरूरत है। कॉलेज आफ टीचर्स एजूकेशन
की रीडर ऊषा चंद्रा ने गुरुवार को जिले का दौरा किया।
उच्च प्राथमिक स्कूल लाला बाजार, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक स्कूल महाजरी, प्राथमिक स्कूल लाला बाजार, प्राथमिक स्कूल कटरा अब्दुल गनी, आदर्श उच्चतर माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। शिक्षिकाओं के द्वारा निभाए जा रहे दायित्व निर्वाहन पर असंतोष व्यक्त किया। टीचर कमरजहां का बर्ताव
बच्चों के प्रति अच्छा न होने की बात पाई। इसके बाद उन्होंने डायट का निरीक्षण किया। बीटीसी प्रशिक्षुओं की ट्रे¨नग की पड़ताल की। भौतिक संसाधनों का उपयोग जाना। निरीक्षण के समय डायट प्राचार्य रविशंकर, लिपिक दीपक यादव आदि मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...
📌 फतेहपुर : निरीक्षण में शैक्षिक माहौल में मिली खामी, राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और बेसिक शिक्षा के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया गया
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/10/blog-post_580.html