प्रतापगढ़ : पांच हजार बच्चों को मिली थाली-गिलास, डीएम ने बीआरसी सुखपालनगर को दी किचेन शेड की सौगात
प्रतापगढ़ : प्रदेश सरकार के निर्देश पर धनतेरस पर शुक्रवार को पांचों तहसील के 25 स्कूलों में पांच हजार बच्चों में थाली, गिलास का वितरण किया गया। ब्लाक संसाधन केंद्र सुखपालनगर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा.आदर्श सिंह ने 209 बच्चों को थाली, गिलास वितरित किया।
डीएम ने छात्र-छात्रओं का आह्वान किया है कि खूब पढ़ें-खूब बढ़ें और अपना व अपने परिवार के साथ ही समाज का नाम रोशन करें। इस अवसर पर डीएम ने प्रधान सुखपालनगर ओमप्रकाश सिंह को बुलाकर उन्हें सुखपालनगर बीआरसी पर सुविधायुक्त एक किचेन शेड की सौगात दी और कहा कि वह किचेन शेड का निर्माण कार्य जल्द शुरू करें। सीडीओ महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जो थाली और गिलास का सेट बच्चों को दिया जा रहा है, उसे बच्चे घर नहीं ले जाएंगे, बल्कि विद्यालय में ही बर्तन रखा रहेगा। मध्यान्ह भोजन के समय बच्चे इसी थाली और गिलास का प्रयोग करेंगे। कक्षा दो के नेत्र बाधित दिव्यांग छात्र रवींद्र ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।
उसे अपने पास बुलाकर डीएम ने शाबाशी दी। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि जिले में एक लाख 93 हजार प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल में बच्चे पंजीकृत है, जिन्हें थाली और गिलास का सेट क्रमवार दिया जाएगा। 22 दिसंबर तक सभी बच्चों को थाली गिलास का सेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। संचालन प्रभाकर प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर डिप्टी बीएसए ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, एबीएसए रमाकांत मौर्य, एमडीएम के जिला समन्वयक मोहम्मद इजहार आ