महराजगंज : अनुपस्थित मिले तीन शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश, जयपुरिया इंटर कालेज के पांच शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत न करने पर प्रधानाचार्य को चेतावनी, जिला विद्यालय निरीक्षक का आकस्मिक निरीक्षण
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती ने सोमवार को फरेंदा तहसील क्षेत्र में स्थित चार इंटर कालेजों का आकस्मिक निरीक्षण किया। दो कालेजों में अनुपस्थित मिले तीन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया और सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज के पांच शिक्षकों के अवकाश आवेदन को स्वीकृत न करने पर प्रधानाचार्य मेजर सूबेदार यादव को चेतावनी दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कुछ जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों ने शिकायत की थी कि फरेंदा तहसील क्षेत्र में स्थित एमआरडी जनता इंटर कालेज, अशर्फी देवी इंटर कालेज, सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज व लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज फरेंदा में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से पठन-पाठन प्रभावित हो गया है। ये शिक्षक कालेज में कम बाजार व घर पर ज्यादा दिखाई देते हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेकर कालेजों का औचक निरीक्षण किया तो शिकायत सही मिली। एमआरडी. कालेज में बिना सूचना के सहायक अध्यापक हरीराम पांडेय, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज मथुरानगर में सहायक अध्यापक अवधेश कुमार मिश्र एवं अकील अहमद अनुपस्थित मिले। इन तीनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज के निरीक्षण में प्रवक्ता आनंद कुमार पाठक, प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिंह, सहायक अध्यापक वीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार राय व अजय कुमार सोनकर अनुपस्थित मिले। प्रधानाचार्य से पूछा गया कि बिना आवेदन ये शिक्षक अनुपस्थित हैं या अवकाश के लिए आवेदन दिया है। इस पर प्रधानाचार्य ने कहा कि अवकाश का आवेदन दिए हैं। आवेदन की जांच की गयी तो पता चला कि प्रधानाचार्य ने किसी भी आवेदन पर स्वीकृति या अस्वीकृति नहीं दी है।
इस पर प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि अवकाश स्वीकृत कर सभी का एक-एक दिन का सीएल काटा जाये। उन्हें चेतावनी दी गयी कि दोबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो। शिक्षकों को भी चेतावनी दी गयी कि जब तक अवकाश स्वीकृत न हो जाये तब तक अवकाश पर न जाएं। उन्होंने जिले के सभी इंटर कालेजों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि पठन-पाठन पर ध्यान दें। कालेज में समय से पहुंचे और बच्चों को पढ़ाएं। बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।