स्कूल-कॉलेजों का समय बदला
स्कूलPC: अमर उजाला ब्यूरो
एक अक्टूबर यानी शनिवार से परिषदीय स्कूलों और इंटर कॉलेजों के समय में बदलाव कर दिया गया है। परिषदीय स्कूल सुबह नौ से शाम तीन बजे तक और इंटर कॉलेज सुबह 8.50 से 2.50 बजे तक चलेंगे। बदले समय की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्या और बेसिक शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने दी।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि ठंड की शुरुआत अक्टूबर माह से हो जाती है। इसलिए शासन ने एक अक्टूबर से विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है। महाराजा अग्रसेन जयंती के कारण शनिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसलिए दो अक्टूबर से सभी विद्यालय नए समय से खुलेंगे और बंद होंगे। उन्होंने कहा कि यही नियम गैर सरकारी स्कूलों में भी लागू होगा।
वर्तमान समय में जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही है। वो समाप्त होने के बाद अपने समय में बदलाव करेंगे। शासनादेश के अनुसार ही जिले के सभी विद्यालय निर्धारित समय से खुलेंगे और बंद होंगे। अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी स्कूल ने इस नियम का पालन नहीं किया तो पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी।