आंगनबाड़ी केंद्रों का अफसर देखेंगे सच
बहराइच : जिले में गर्भवती महिलाओं व अतिकुपोषित बच्चों के लिए संचालित की जा रही हौसला पोषण योजना अनिय
बहराइच : जिले में गर्भवती महिलाओं व अतिकुपोषित बच्चों के लिए संचालित की जा रही हौसला पोषण योजना अनियमिता का शिकार है। कार्यकर्ताओं की 25 दिन चली हड़ताल के चलते पोषाहार वितरण का वितरण भी नहीं हो सका। इन सबके मद्देनजर अब प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों की सघन जांच अभियान चलाने का फैसला किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने जांच कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नगर में 201 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं इनकी जांच के लिए सीडीओ ने 17 अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी के रूप में नामित किया है। वही जिले के 14 ब्लॉकों में 96 अधिकारियों की ड्यूटी सेक्टर प्रभारी के रूप में लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिस भी केंद्र पर पोषाहार वितरण, हॉटकुक्ड व हौसला पोषण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पाई जाएगी उनके प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। औचक निरीक्षण में बंद पाए जाने वाले केंद्रों के प्रभारी की सेवा समाप्ति की कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव के स्तर से निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि नामित अधिकारी माह में दो बार केंद्रों का औचक निरीक्षण कर केंद्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...